बीकानेर संभागश्रीडूंगरगढ़
श्रीडूंगरगढ़ : बोलेरो व ऑटो में जबरदस्त भिड़ंत, ऑटो सवार पांच जने घायल

बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव में आज शाम को बोलेरो व ऑटो की आपस में टक्कर हो गई। इस हादसे में पांच लोग घायल हो गए। घायलों को श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस थाने के एएसआई हेतराम से मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के कितासर गांव के पास बोलेरो व ऑटो की भिड़ंत हो गई। इस भिडंत में पांच व्यक्ति घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। डॉक्टर्स के मुताबिक घायलों को गंभीर चोटें आई है।