बीकानेर
पारीक चौक में कांग्रेसी नेता के घर के बाहर बदमाशों ने मचाया उत्पात

बीकानेर। अज्ञात बदमाशों ने गुरूवार की देर रात पारीक चौके में कांग्रेसी नेता उपेन्द्र श्रीमाली के घर के बाहर जमकर तांडव मचाया और बाहर खड़ी कार के शीशे तो दिये तथा बाईक में आग लगा कर फरार हो गये। आधी रात को हुए इस घटनाक्रम से पारीक चौक में सनसनी सी फैल गई और आस पडोस के लोग मौके पर इक्कठा हो गये। इसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची नया शहर पुलिस ने उपेन्द्र श्रीमाली से पूछताछ कर बदमाशों के बारे में जानकारी जुटाई।
नया शहर थाना प्रभारी बहादूर सिंह के अनुसार अज्ञात बदमाश कौन थे अभी इसका खुलासा नहीं हो पाया है। उन्होने बताया कि इस मामले में रिपोर्ट दर्ज होने पर जांच पड़ताल कर बदमाशों का सुराग लगाकर उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जायेगी। वहीं शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने पार्टी के पूर्व सचिव उपेन्द्र श्रीमाली के घर के बाहर हुई इस घटना पर रोष जाहिर करते हुए कहा कि भाजपा के कमजोर शासन में पुलिस का इकबाल खत्म होने से बीकानेर में ही समूच प्रदेश में बदमाशों के हौंसले बुलन्द है।
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें