बीकानेर
घर के आगे गाड़ी खड़ी करने से रोका तो महिला के साथ की मारपीट !

बीकानेर। बागीनाड़ा मंदिर के पास छींपो का मौहल्ला में बुधवार की रात हुई अपराधिक वारदात में एक युवक ने मामूली सी बात को लेकर पड़ोसी महिला को पीट डाला और उसकी लज्जाभंग का प्रयास किया। इसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची कोटगेट पुलिस आरोपी युवक को पकड़ लायी और उसे बंद हवालात कर दिया।
देर रात पीडि़ता श्रीमति सीमा ने पुलिस को दी अपनी रिपोर्ट में बताया कि पड़ोस में रहने वाले नवीन गौड़ ने अपनी बोलेरों गाड़ी हमारे मकान के सामने खड़ी कर दी,मैंने मना किया तो वह भड़क गया और घर में घुसकर मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी,कपड़े फाड़ दिये और भद्दी गालियां निकाली।
पुलिस के अनुसार छींपो का मौहल्ला निवासी नवीन गौड़ घी,तेल और मसाला सप्लाई का काम करता है। उसने अपनी बोलेरों गाड़ी में घी के पैकेट भर रखे थे और रात को गाड़ी पड़ोस में रहने वाले शशिप्रकाश स्वामी के मकान के ठीक सामने खड़ी कर दी,शशिप्रकाश की प्रति ने नवीन को गाड़ी हटाने से मना किया तो वह उसने गाली गलौच और मारपीट शुरू कर दी।
इस घटना में चोटिल हुई पीडि़ता के हाथ में फैक्चर आया है। वहीं घटना को लेकर मौहल्ले के लोगों में आरोपी नवीन गौड़ के खिलाफ गहरा आक्रोश है। थाना प्रभारी वेद प्रकाश लखोटिया ने बताया कि आरोपी नवीन गौड़ को देर रात शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया तथा उसकी गाड़ी जब्त कर ली है।