बीकानेर
महानायक अमिताभ के साथ ऐड फिल्म में नज़र आये बीकानेर के नवल, देखें विडियो

बीकानेर। बीकानेर के युवा रंगकर्मी नवलकिशोर व्यास अमिताभ बच्चन के साथ स्वच्छ भारत का संदेश देते हुए विज्ञापन फिल्म में नजर आये है । इस विज्ञापन फिल्म में नवल सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ अभिनय किया है । विज्ञापन में बिजली और पानी का सही इस्तेमाल करने और प्लास्टिक थैलियों की बजाय कपड़े का बैग इस्तेमाल करने के बारे में बताया गया है।
स्वास्थ्य विभाग में भी दे चुके है सेवाएं
ऐड फिल्म का निर्देशन मशहूर ऐड गुरु प्रह्लाद कक्कड़ ने किया और सेट पर सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष और गीतकार प्रसून जोशी भी मौजूद थे। जल्द ही ये विज्ञापन टीवी व सिनेमा हॉल में प्रसारित होना शुरू होगा। नवल इससे पहले भी के फॉर किशोर रियलिटी शो, बिंगो चिप्स के विज्ञापन में नजर आ चुके है। व्यास इससे पहले राजस्थान के स्वास्थ्य विभाग में सलाहकार आईईसी के पद पर कार्यरत थे।