बीकानेर संभाग
डिपो होल्डर की मनमानी से दुखी ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट परिसर किया प्रदर्शन

बीकानेर। जिले की कालासर ग्राम पंचायत के धोलेरा गांव के निवासियों ने डिपो होल्डर द्वारा राशन नहीं दिए जाने से आक्रोशित होकर कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन कर जिला रसद अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने ज्ञापन में अवगत कराया है कि डिपो होल्डर मनमानी कर रहा है और अप्रैल माह बीतने को है लेकिन अभी तक जनवरी व फरवरी माह का राशन भी उसने वितरित नहीं किया है।
ग्रामीणों का कहना है कि डिपो होल्डर उनसे पॉश मशीन में दो-दो बार अंगुठा लगवा चुका है लेकिन अंगुठा साफ नहीं आने का बहाना बनाकर राशन का वितरण नहीं कर रहा है। ग्रामीणों ने जिला रसद अधिकारी से मांग की है कि उक्त डिपो होल्डर के खिलाफ कार्रवाई कर ग्रामीणों को डिपो से मिलने वाली रसद सामग्री दिलवाने की व्यवस्था करें।