बीकानेर
पीबीएम में रोबोटिक सर्जरी मशीन का डेमो, चंद मिनटों में जटिल ऑपरेशन संभव
चिकित्सा के क्षेत्र में नई तकनीक चिकित्सकों के काम को और आसान बना रही है। अब जिस ऑपरेशन में घंटों लगते थे, वह चंद मिनटों में किया जा सकता है।

बीकानेर। चिकित्सा के क्षेत्र में नई तकनीक चिकित्सकों के काम को और आसान बना रही है। अब जिस ऑपरेशन में घंटों लगते थे, वह चंद मिनटों में किया जा सकता है। ऐसी ही विनिक रोबोटिक सर्जरी सिस्टम मशीन यहां आ गई है। इस मशीन से चिकित्सक ऑपरेशन चंद मिनटों में बेहतर तरीके से कर सकते हैं।
18 करोड़ की लागत की रोबोटिक सर्जरी मशीन का डेमो सोमवार को पीबीएम अस्पताल के डायबिटिक रिसर्च एंड सेंटर में किया गया। इसमें शहर के सर्जन, गायनोकोलॉजिस्ट एवं रेजीडेंट चिकित्सकों ने रोबोटिक हैंड ऑन का प्रशिक्षण लिया। प्रशिक्षण की शुरूआत एसपी मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. आरपी अग्रवाल, अतिरिक्त प्राचार्य डॉ. रंजन माथुर ने की।
जटिल ऑपरेशन में मिलेगी मदद
प्रशिक्षण में श्रीराम हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. सुनील चांडक ने रोबोटिक सर्जरी में काम आने वाले औजारों और मशीन की बारीकियों के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि इस मशीन में डबल थ्री-डी कैमरे की मदद से बेहतर दिखता है। चिकित्सक मरीज को छुए बिना दूर बैठा ही रिमोट के मार्फत ऑपरेशन कर सकता है। कार्यक्रम प्रभारी सह आचार्य डॉ. मनोहर दवां ने बताया कि रोबोटिक मशीन से जटिल ऑपरेशन भी आसानी से किया जा सकेगा। पेट में जहां हाथ और सामान्य औजार नहीं पहुंच सकते, वहां रोबोटिक सर्जरी मशीन से ऑपरेशन संभव है। ऑपरेशन के बाद मरीज जल्दी रिकवर होता है और रक्तस्राव भी बहुत कम होता है।
पीबीएम में लगे तो आमजन को लाभ
डॉ. दवां ने बताया कि पीबीएम अस्पताल में इस मशीन को स्थापित कराने के लिए प्राचार्य डॉ. अग्रवाल से वार्ता की गई है। अगर यह मशीन पीबीएम में लग जाती है तो आमजन को सर्वाधिक फायदा होगा। पीबीएम में भामाशाह योजना में नि:शुल्क ऑपरेशन भी किए जा सकेंगे। इस अवसर पर सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ. अशोक परमार, डॉ. अशोक लुणिया, डॉ. भूपेन्द्र शर्मा, डॉ. सुंदरकिशोर शर्मा, समाजसेवी श्योदानसिंह, दिनेश मोदी आदि उपस्थित थे। यह प्रशिक्षण इंडस श्रीराम हॉस्पिटल बीकानेर एवं पीबीएम अस्पताल के संयुक्त तत्वावधान में हुआ।