बीकानेर
तेज़ गर्मी से बेहाल बीकानेर, पारा 44 के पार पहुंचा, सड़कों पर पसरा सन्नाटा

बीकानेर। धूप के तेवर नरम पड़ने का नाम नहीं ले रहे। 11 बजे ही धूप ने तीखे तेवर दिखाने शुरू कर दिए। दोपहर होते-होते धूप और चिलचिलाने लगी। दोपहर में लोग घरों से बाहर निकलने की हिम्मत नहीं जुटा पाए। दोपहिया वाहनों पर निकले लाेगों को हवा गर्म महसूस हुई। लोगों को लू की आशंका हुई। लोग कानों को ढकने की कोशिश में रहे। ज्यादा देर धूप के सामने नहीं टिक सके और छांव तलाशने लगे। इस बीच गुरुवार को दिन अधिकतम तापमान44 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि बीती रात का न्यूनतम तापमान 26.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
सावधानी रखें और लू से बचें
एेसे में दोपहर में घर से शरीर को ढंककर ही निकलें। पानी की बोतल साथ रखें और दिन में अधिक शीतल पेय का सेवन करते रहना चाहिए। असल में पारा चढऩे के साथ ही हवा भी बदन को झुलसा देती है। एेसे में आंखें, चेहरा आदि पहले चपेट में आते है। लू से बचने के लिए मुंह पर स्कार्फ और आंखों पर काला चश्मा पहन सकते है। चिकित्सकों के अनुसार दोपहर 1 से 3 बजे के बीच यथासंभव हमें घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए। यदि घर से निकलना जरूरी हो तो पहले पानी का सेवन करे और शरीर को ढंक करके निकलें।