बीकानेर
बीकानेर पर जल्द होगा मौसम मेहरबान, अच्छी बारिश होने के संकेत !

बीकानेर। मौसम के बदले मिजाज के बीच संकेत मिले है कि बीकानेर में मानसून की फुहारें इस बार ३ से 12 जुलाई के बीच बरसेंगी। मौसम विभाग का अनुमान है कि इससे पहले एक जुलाई को गुजरात के रास्ते मानसून पश्चिम राजस्थान में प्रवेश करेगा। फिलहाल प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों में प्री-मानसून की बरसात का ज्यादा जोर है।
शुरू में ही मानसून के कमजोर पडऩे और देश के कुछ हिस्सों में बरसात के बाद चिंताएं बढ़ गई थीं। जून में उत्तरी भारत में मौसम तंत्र ऐसा सक्रिय हुआ कि कुछ स्थानों पर बरसात हो गई, जिसके बाद चिंता के बादल छंटते दिखे। जिले में फिलहाल बादलवाही, हवाएं व बूंदाबांदी का दौर है जो जुलाई-अगस्त तक कायम रहेगा और बीच-बीच में बरसाते भी होती रहेगी। इलाके में मंगलवार की शाम को ठंडी हवाओं के साथ आसमां से टपकती बूंदों ने मौसम को सुहावना कर दिया।
मौसम अच्छा रहा बंपर बिजाई का अनुमान
इसे प्री-मानसून कहा जा रहा है। कृषि विशेषज्ञों ने बताया कि इस बार तय समय मानसून आया तोबारानी में बुआई आसान होगी। जिले के किसानों की खरीफ बुआई की सारी उम्मीदें बरसात पर टिकी हुई हैं। अगर 6 से 12 जुलाई के मध्य अच्छी बरसात हो जाती है तो किसान मूंग, मोठ, बाजरा, ग्वार आदि की बुआई कर सकेंगे।