बीकानेर
बीकानेर शहर फिर से सजेगा दुल्हन की तरह, जाने ये है वजह !

बीकानेर. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 4 अक्टूबर को बीकानेर आएंगे और यहां बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ जिलों के शक्ति केन्द्र प्रभारियों की मीटिंग लेकर कार्यकर्ताओं में चुनावी जोश फूंकेंगे।भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह चार अक्तूबर को एक दिवसीय दौरे पर बीकानेर आएंगे।
पार्टी सूत्रों के अनुसार बीकानेर में शाह के तीन कार्यक्रम होंगे। इसमें शक्ति केंद्रों के संयोजकों के साथ संवाद व इलाके के प्रबुद्ध नागरिकों के साथ संवाद का कार्यक्रम शामिल है। इसके अलावा अनुसूचित जाति वर्ग के साथ भी शाह का संवाद भी होगा।
उन्होंने बताया कि शाह चार अक्तूबर को जयपुर से सालासर पहुंचेंगे और मंदिर में दर्शन करेंगे। वे सालासर में शक्ति केंद्र संयोजक सम्मेलन में भाग लेंगे औऱ प्रदेश स्तरीय पूर्व सैनिक सम्मेलन को संबोधित करेंगे। शाह यहां से दोपहर बाद बीकानेर पहुंचेंगे। जहां वे शक्ति केंद्र संयोजक सम्मेलन, अनुसूचित जाति वर्ग सम्मेलन व प्रबुद्धजनों से संवाद कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।