बीकानेर
बीकानेर रंजिश के चलते युवक पर हमला,लाठी से सिर फोड़ा..

बीकानेर। शहर के अमरसिंहपुरा में आपसी रंजिश के चलते हुई हमलेबाजी की वारदात में पड़ोसी परिवार के लोगों ने एक युवक को घेर कर उस पर हमला कर दिया और लाठी से सिर फोड़ दिया। लहुलुहान हालात में सदर थाने पहुंचे पीडि़त ने पुलिस को लिखित रिपोर्ट दर्ज करवायी। अमरसिंहपुरा विजय बैंक के पीछे रहने वाले अजय कुमार पुत्र गंगाराम मेघवाल ने पुलिस को बताया कि मकान की पड़ोस में रहने वाले अनिल और सुनिल मेघवाल मेरे साथ रंजिश रखते है।
दोनों जने पहले भी मेरे ऊपर हमला कर चुके है और इसका परिवाद भी मैंने थाने में दिया था,इसी से नाराज होकर सोमवार की शाम अनिल,सुनिल और उनकी मां गंगादेवी समेत हनुमान ने मेरे साथ मारपीट की और जान से मारने की नियत से सिर में लाठी से हमला किया। पुलिस ने चारो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच कार्यवाही शुरू कर दी है