बज्जूबीकानेर संभाग
यहां भरे बाजार चाय के ढाबे में भभकी आग, मची अफरी-तफरी !

बीकानेर। बज्जू कस्बे के मुख्य बाजार बुधवार सुबह उसम अफरी तफरी सी मच गई जबकि मौके पर एक चाय के खोखे में लगी आग ने भीषण रूप अख्तियार कर लिया। अचानक भभकी आग की चपेट में आने से खोखे में रखा सारा साजो सामान स्वाह हो गया। इस दरम्यान मौके पर मौजूद ग्रामिणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है और किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।