बीकानेर
दहेज़ के खातिर ससुराल वालों ने विवाहिता को घर से निकाला

बीकानेर। नापासर की एक विवाहिता को ससुराल वालों ने दहेज के लिये बुरी तरह प्रताडि़त कर निकाल दिया। पीडि़ता श्रीमति श्यामा जोशी पुत्री देवकिशन की ओर से जरिये इस्तगासा नापासर थाना पुलिस ने इस मामले में मुरली व्यास कॉलोनी निवासी पति अशीष व्यास समेत देवर देवकिसन,सास संगीता देवी तथा नानी सास मनोरमा देवी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है।
ससुराल वालों ने एयर कंडीशन तथा कार की रखी मांग
पीडि़ता ने आरोप लगाया है कि शादी के समय मेरे परिजनों ने अपनी हैसियत की अनुसार दहेज दिया था,लेकिन शादी के कुछ माह बाद पति आशीष व्यास, देवर किसन, सास संगीता और नानी सास मनोहरमा देवी सहित परिवार जनों ने उसे कम दहेज तंग परेशान करना शुरू कर दिया और एयर कंडीशन तथा कार की मांग लेकर लगातार प्रताडि़त करते रहे। लोकलाज के चलते मैं काफी दिनों तक उनकी प्रताडऩा सहती रही,इस दरम्यान पति,सास और नानी सास ने मेरे पर घौर अत्याचार शुरू कर दिया तथा देवर देवकिसन ने अश्लीलता शुरू कर दी।
पति देवर के साथ – २ सास-नानी सास भी नामजद
मैंने अपने पिता व मामा को घटना की जानकारी दी तो वह मेेरे ससुराल आये और तो ससुराल वालों ने मेरे पिताजी व सभी को अपने विश्वास में ले लिया और कहा कि अब कुछ नहीं कहेंगे। लेकिन थोड़े दिनों बाद ही उन्होने मेरे साथ मारपीट और अभद्रता शुरू कर दी,गत २२ सितम्बर को देवर देवकिसन और सास संगीता ने मुझे सीढियों से धक्का देकर गिरा दिया गिरने के कारण मै बेहोश हो गई तब मामा ससुर मनीष पारीक मुझे कोठारी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने बताया कि विवाहिता की रीढ की हड्डी टूटी गई,इससे बाद मुझे ससुराल से निकाल दिया। पीडि़ता की रिपेार्ट पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.