बीकानेर
नवल व्यास के बाद बीकानेर के जय नीरज भी नज़र आएंगे अमिताभ बच्चन के साथ

बीकानेर। शहर के रंगकर्मी नवल व्यास के बाद अब एक और प्रतिभावान कलाकार जय नीरज भी अमिताभ बच्चन के साथ विज्ञापन फिल्म में नजर आएंगे। बीकानेर के हनुमान हत्था क्षेत्र निवासी जय नीरज राजपुरोहित ने हाल ही मुम्बई में अमिताभ के साथ एक गैस निवारण दवा की टेबलेट का विज्ञापन किया है।
200 से ज्यादा विज्ञापन फिल्में, धारावाहिक, व कुछ फिल्मों में अभिनय कर चुकें है नीरज
इसकी शूटिंग पूरी हो चुकी है और जल्द ही टीवी पर प्रसारित होगा। राजपुरोहित 18 साल से माया नगरी में सक्रिय हैं। अपने कैरियर में अब तक 200 से ज्यादा विज्ञापन फिल्में, धारावाहिक व कुछ फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं। राजपुरोहित ने बताया कि अमिताभ के साथ उनकी पहली विज्ञापन फिल्म है।