
नई दिल्ली. सीरिया को लेकर रूस और अमेरिका के बीच चल रहे तनाव का असर आज क्रूड ऑयल की कीमतों पर देखने को मिला है। इंडियन बास्केट में क्रूड आॅयल की कीमतें 1.34 डाॅलर प्रति बैरल बढ़कर 40 महीने (2014 के बाद) के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई हैं। क्रूड आॅयल की कीमत 68.93 डाॅलर प्रति बैरल हो गई है। बढ़ती कीमतों से अब यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि आने वाले दिनों में इसका असर लोगों की जेब पर पड़ेगा और पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ेंगी।
हाल ही में सरकार ने कंपनियों से 1 रुपए प्रति लीटर तक का बोझ उठाने को कहा है जिसका असर पेट्रोलियम कम्पनियों के स्टाॅक्स पर देखने को मिला है। इससे आईओसी, एचपीसीएल, बीपीसीएल के स्टॉक्स में 7 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है। गुरुवार को भी ट्रेडिंग की शुरुआत में ही आईओसी, बीपीसीएल और एचपीसीएल के स्टॉक्स में लगभग 3 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी जिसके बाद हलकी रिकवरी देखने को मिली।
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें