खाजूवालाबीकानेर संभाग
खाजूवाला में जोधपुर डिस्कॉम का खंड कार्यालय हुआ स्वीकृत

बीकानेर। संसदीय सचिव तथा खाजूवाला विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल के प्रयासों से खाजूवाला में जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड का नया खंड कार्यालय खोले जाने की स्वीकृति पर गुरुवार को खाजूवाला में डॉ. मेघवाल का अभिनंदन किया गया। स्थानीय लोगों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाईयां दीं।
डॉ. मेघवाल ने मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि खाजूवाला में अधिशासी अभियंता स्तर का कार्यालय प्रारम्भ होने से खाजूवाला, पूगल एवं छत्तरगढ़ क्षेत्र के उपभोक्ताओं को विद्युत संबंधी अपने कार्यों के सम्पादन के लिए बीकानेर नहीं जाना पड़ेगा। शीघ्र ही खाजूवाला में अधिशासी अभियंता की पोस्टिंग के प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से जोधपुर विद्युत वितरण निगम के समूचे क्षेत्र में तीन खण्ड कार्यालय स्वीकृत किए हैं।
ओम पारीक ने कहा कि डॉ. मेघवाल के नेतृत्व में खाजूवाला विधानसभा में अनेक ऐतिहासिक कार्य हुए हैं। शिवदत्त सीगड़ ने कहा कि खण्ड कार्यालय खुलने से सबसे अधिक लाभ किसानों को होगा। इस दौरान सरपंच प्रभुसिंह, इशाक खान, प्रकाश सहारण, महेन्द्र सिंह कुलचानिया, जगविंन्द्र सिंह सिद्धू, भागीरथ शर्मा, श्योप्रकाश कासनिया ने मेघवाल का आभार जताया।