नोखाबीकानेर संभाग
नोखा खबर – जसरासर होगा बीकानेर रेंज का 27 वां पुलिस थाना

नोखा। बीकानेर जिले के नोखा सर्किल में जसरासर नया पुलिस थाना होगा। राज्य सरकार की ओर से रेंज में एक नया सर्किल, तीन पुलिस थाने और तीन ही चौकियों को मंजूरी दी गई है। राज्य सरकार ने बीकानेर रेंज में एक नया पुलिस सर्किल, तीन पुलिस थाने और तीन पुलिस चौकियां खोलने की स्वीकृति दी हैं। बीकानेर जिले के नोखा सर्किल में अब जसरासर पुलिस थाना होगा। वर्तमान में यहां नोखा थाने की पुलिस चौकी संचालित की जा रही है।
लंबे समय से थी मांग
लंबे समय से जसरासर को पुलिस थाना बनाए जाने की आवश्यकता जताई जा रही थी। वर्ष, 14 में नोखा विधायक रामेश्वर डूडी और श्रीडूंगरगढ़ विधायक किसनाराम नाई ने इसके लिए जिला कलेक्टर को सहमति दी थी और तत्कालीन एसपी संतोष चालके ने प्रस्ताव बनाकर पुलिस मुख्यालय भिजवाए थे। उसके बाद से जिला पुलिस हर साल जसरासर थाने की मांग करती रही है। मुख्यमंत्री वसुंधराराजे ने वर्ष, 18-19 की बजट घोषणा के मुताबिक गृह विभाग की ओर से भेजे गए प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है जिससे जसरासर पुलिस थाना बनना तय हो गया है। जसरासर बीकानेर का 27वां पुलिस थाना होगा।