बीकानेर
बीकानेर : सरोज सोनी के हत्यारे प्रेमी को पुलिस ने किया राउंडअप!

बीकानेर। नयाशहर थाना क्षेत्र के नत्थूसर बास में एक विवाहिता की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपित को राउंडअप किया है। उधर महिला के शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है। नयाशहर थाना प्रभारी बहादुरसिंह ने बताया कि महिला सरोज की हत्या के आरोप में आरोपित श्रीगोपाल सोनी को राउंड अप किया है। जबकि महिला के पीहर पक्ष के आने के बाद उसके शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया।
हत्या के बाद से था फरार
उल्लेखनीय है कि बुधवार देर रात श्रीगोपाल सोनी ने अपने साथ रह रही सरोज सोनी की धारदार हथियार से हत्या कर फरार हो गया था।