बीकानेर
बीकानेर – मलेशिया में नौकरी लगाने के लिए सवा लाख हड़पे, मारपीट की

बीकानेर। एक युवक को मलेशिया नौकरी लगाने के लिए दो आरोपियों ने उससे सवा लाख रुपए ले लिए। उसे मलेशिया भी भेज दिया लेकिन न तो नौकरी लगाई और न ही रुपएअ वापस दिए। इसे लेकर मंगलवार रात कोटगेट थाने में इस्तगासा के आधार पर मामला दर्ज किया गया है।
फर्जी दस्तावेज तैयार कर मलेशिया भेजा
पुलिस ने बताया कि कमला कॉलोनी निवासी मोहम्मद अमीन ने दर्ज कराए मामले में बताया है कि कमला कॉलोनी निवासी दो भाइयों आदिल हुसैन व मोहम्मद इस्माइल ने गत 26 फरवरी को मलेशिया में काम दिलवाने के नाम पर सवा लाख रुपए हड़प लिये और फर्जी दस्तावेज तैयार कर मलेशिया भेजा। वहां पर उसे बंधक बनाकर रखा और काम भी नहीं दिलाया। बाद में परिवादी किसी प्रकार दूसरे एजेंट से संपंर्क कर उससे रुपए उधार लेकर स्वदेश आने का इंतजाम किया।
मामले में बताया गया है कि वापस आकर उसने आरोपियों से अपने सवा लाख रुपए वापस मांगे तो आरोपियों ने उसके रुपए वापस देने से मनाकर दिया। पीडि़त की रिपोर्ट के आधार पर आरोपी भाइयों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मामले की जांच एएसआई श्याम सिंह को सौंपी गई है।