बीकानेर संभागश्रीडूंगरगढ़
श्रीडूंगरगढ़ – एक रात में चोरों ने 6 दुकानों और एक मकान को बनाया निशाना
एक रात में चोरों ने आधा दर्जन दुकानों और एक मकान को बनाया निशाना

श्रीडूंगरगढ़। यहां घूमचक्कर पर शुक्रवार देर रात को करीब आधा दर्जन दुकानों एवं एक मकान के ताले अज्ञात लोगों ने तोड़ लिए। शनिवार को सुबह जब दुकानदार अपनी दुकानें खोलने के लिए पहुंचे तो अपनी दुकानों के ताले टूटे मिले। आस-पास की कई दुकानों के ताले टूटे होने से दुकानदारों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। थानाधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई ने मौके का निरीक्षण किया और चोरों के पद चिह्नों व ताले तोडऩे में उपयोग में लिए औजारों को बरामद किया।
घूमचक्कर स्थित दुकानों में हुई वारदात
अज्ञात चोरों ने एक लाइन में स्थित दुकानों को निशाना बनाया। चार दिन से बन्द एक मकान में रखी अलमारी को तोड़कर उसे भी पूरी तरह से खंगाला है। इसमें रखे सामान की जानकारी अभी तक नहीं हो पाई है। हालांकिचेारी की घटना में चोर को कोई खास माल हाथ नहीं लगा है।
यहां अधिकांश कृषि सामान, टायर, गोदाम, हार्डवेयर की दुकानें ही थी। थानाधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई ने बताया कि घूमचक्कर पर स्थित दुकानों के ताले एक ही व्यक्ति ने तोड़े है। घूमचक्कर पर स्थित ज्यूस की दुकान में 18 सौ रुपए चोरी हुए है। घूमचक्कर पर लगे सीसी टीवी केमरों की फुटेज व चोर के पदचिह्नों से पहचान और सुराग लगाया जा रहा है।
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें