बीकानेर
गंगाशहर थाना क्षेत्र में जहरीला पदार्थ खाने से विवाहिता की मौत

बीकानेर। गंगाशहर क्षेत्र में एक महिला की विषाक्त पदार्थ खाने से मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने बताया कि भीनासर स्थित जवाहर स्कूल क्षेत्र निवासी दुर्गा नायक ने ११ अप्रेल को अपने घर में विषाक्त पदार्थ खा लिया था। इससे वह बेहोश हो गई। उसे बेहोशी की हालत में पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां रविवार को उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है। मृतका के भाई अशोक नायक की रिपोर्ट पर पुलिस ने मर्ग दर्ज कर की है। मामले की जांच एसडीएम को सौंपी गई है। पुलिस के अनुसार भाई की ओर से दर्ज रिपोर्ट में बताया कि उसके बहनोई सुखराम घर से बाहर गये हुए थे। पीछे से बहन दुर्गा ने जहर खा लिया। घर लौटने पर जीजाजी ने बहन को अचेत हालात में देखा तो तुरंत पीबीएम अस्पताल पहुंचे। जहंा इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया।
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें